Tuesday, February 15, 2022

शेरशाह

PVC Vikram Batra – “Ye Dil Maange More”

15 अगस्त से ठीक 3 दिन पहले 12 अगस्त को amazon प्राइम पर रिलीज़ हुई फ़िल्म शेरशाह एक दमदार फ़िल्म है। जिसमें परम वीर चक्र से सम्मानित (PVC) विक्रम बत्रा के शौर्य, पराक्रम, देशभक्ति, और निजी ज़िंदगी को भी दिखाया गया है। फ़िल्म बेसिक्ली एक प्रकार की बायोग्राफ़ी है जो विक्रम बत्रा की ज़िंदगी पर बेस्ड है। फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में है जिन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा का सबसे चैलेंजिंग किरदार निभाया है। बात की जाए फ़िल्म की कहानी की तो फ़िल्म में 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल वार को दिखाया गया। जिसमें सरहद के उस पार बैठा हमारा सैतान पड़ोसी पाकिस्तान सर्दियों के दिनो में, कश्मीर के पहाड़ी इलाक़ों में धोखे से अपना क़ब्ज़ा जमा लेता है। जिसके बाद दोनो देशों के बीच में 3 May 1999 से 26 July 1999 तक जंग होती है। जिसमें भारत के क़रीब 527 सैनिक शहीद हुए थे वही पाकिस्तान के कुल 4000 सैनिक मारे गये थे।

कारगिल वार लड़ने वाला हर फ़ौजी ख़ास है, पर कैप्टन विक्रम बत्रा को कारगिल वार के इतिहास में हमेसा उनके अभूतपूर्व योगदान और देशप्रेमी जज़्बे के लिए याद किया जाएगा। कैप्टन विक्रम बत्रा सिर्फ़ एक नाम नही है बल्कि देश में फ़ौज का सपना देखने वाले बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। जो उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पण और देश की सुरक्षा में अपनी जान तक गवाने के लिए प्रेरित करेगी। बात की जाए फ़िल्म में कलाकारों की एक्टिंग की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा से आप एक मिनट भी अपनी आँखे नही हटा पाएँगे, वही कियारा आडवाणी ने भी पंजाबी लड़की का बेहद ही बेहतरीन किरदार निभाया है। फ़िल्म में विक्रम बत्रा के अलावा अन्य फ़ौजी का किरदार निभाने वालों ने भी अपनी कलाकारी से एक मिनट भी दर्शकों का ध्यान अपने ऊपर से हटने नही दिया है। फ़िल्म में 50 प्रतिशत से ज़्यादा मार-धाड़ के सीन है। वही बाक़ी बचे हिस्से में शेरशाह की कहानी भी बताई गयी है। बात की जाए निगेटिव्स की तो कुछ कैरेक्टर्स आपको ऐसे भी लग सकते है जिनका रोल फ़िल्म में आपको ना समझ। ख़ैर, ऐसी देशभक्ति की फ़िल्मों में आम तौर पर ऑडीयन्स किसी भी फ़िल्मी नज़रिए के निगेटिव्स को आसानी से नज़रअन्दाज़ कर देती है। क्यूँकि तब माहौल देशभक्ति का बना होता है। फ़िल्म इतनी दमदार है कि इसकी एंडिंग ज़रूर आपकी आँखो के पानी को बाहर निकाल देगी। ओवरॉल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्सन ने बहुत दिनों बाद मार्केट में कोई ऐसी फ़िल्म निकाली है। जिसे देखने के लिए ऑडीयन्स हद से ज़्यादा उत्साहित है।


No comments:

Post a Comment