Tuesday, February 15, 2022

Documentary Review: House of Secrets, The Burari Deaths


“हाउस ऑफ़ सिक्रेट्स: द बुराड़ी डेथस्” जून 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में हुए 11 सदस्यों की मौत के अनसुलझे रहस्य पर बनायी गयी है, उस घटना ने पूरी दिल्ली को हिला कर रख दिया था। सुनने वाले को अपने कानो पर विश्वास नहीं हो रहा था, और देखने वाले को अपनी आँखो पे, कि कैसे 11 लोग एक साथ एक जगह लटक के अपनी जान दे सकते है। वो भी बिना किसी परेशानी के। बुराड़ी की ये घटना आम नहीं थी, क्राइम घटनाओं को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए ये नया था। यहाँ तक कि दिल्ली पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी तक आश्चर्य में थे। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को कोई अंदेशा तक नहीं था की उस रात उस घर में 11 ज़िंदगीया ख़त्म होने वाली है। जिस एक परिवार के 11 लोगों ने फाँसी के फंदे में लटक के जान दे दी, उनके आस पड़ोस के लोगों से संबंध भी बहुत अच्छे थे। डॉक्युमेंटरी में ये 11 के सस्पेन्स को भी अच्छे से परिभाषित किया गया है कि क्यू दीवारों में 11 पाइपे लगाई गयी थी?क्यूँ दीवारों पे 11 खिड़कियाँ थी? क्यू लोहे के रोशनदान में 11 रोड्स लगी थी? इन सब चीज़ों की तैयारी परिवार का मुखिया ललित कब से कर रहा था? इन सब सवालों को डॉक्युमेंटरी में अच्छे ढंग से दिखाया गया है

इस डॉक्युमेंटरी में दिखाई गयी लगभग हर चीज़ें आपको उस समय की हुई घटना का पूरा ब्योरा देंगी। और जिस हिसाब से इस डॉक्युमेंटरी को बनाया गया है। वो देखने वाले को अपने आप से जोड़ के रखती है। डॉक्युमेंटरी में मीडिया के इस केस के हैंड्लिंग के तरीक़े को भी दिखाया गया है जो देखने में थोड़ा आपत्तिजनक लग सकता है।

“हाउस ऑफ़ सिक्रेट्स: द बुराड़ी डेथस्” 3 एपिसोड्स का एक ऐसा शो है जो सिर्फ़ आपको डॉक्युमेंटरी के साथ कहानी से ही नहीं बल्कि इसके बेहतरीन ड्रोन शॉट्स और अद्भुत बैक्ग्राउंड म्यूज़िक से भी आपका इंट्रेस्ट जागता है। डॉक्युमेंटरी का डायरेक्सन लीना गुप्ता ने किया है। वहीं इसमें म्यूज़िक ए॰आर॰ रहमान ने दिया है। डॉक्युमेंटरी को आप नेटफलिक्स पर देख सकते है। इसके हर एपिसोड लगभग 40-45 मिनट के है। हाँ पर इसको देखने के लिए आपको अपने मन को थोड़ा मज़बूत रखना पड़ेगा। क्यूँकि डॉक्युमेंटरी में दिखाए कुछ दृश्य आपको सोचने पर मजबूर भी कर सकते है।
#HouseofSecretsTheBurariDeaths #HouseofSecretsTheBurariDeathsReview #HouseofSecrets


No comments:

Post a Comment